नई दिल्ली. एयर इंडिया ने अपनी 17 एयर हॉस्टेस को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. ऐसा एयर इंडिया ने उड़ान में देरी की वजह से किया है.
एयर इंडिया के एक अधिकारी के अनुसार एयर इंडिया क्रू के एयरपोर्ट पहुंचने के समय पर कड़ी निगरानी कर रहा है. बर्खास्त की गई 17 एयर होस्टेस की वजह से एयर इंडिया ने तीन बार उड़ाने देर से भरी .
वहीं एयर इंडिया अब तक 272 केबिन क्रू सदस्य को बर्खास्त कर चुका है. क्रू और अनुशासनहीनता की कमी के कारण एयर इंडिया को समय से उड़ान भरने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था.
पिछले कई दिनों में लगातार बर्खास्त करने के बाद एयर इंडिया को इससे काफी फायदा हुआ. जैसे कि वो क्रू सदस्य जो खाड़ी के देशों में ज्यादा आराम करने की मांग करते थे और उनकी वजह से उड़ानों में देरी होती थी उनको बर्खास्त कर दिया गया.