अस्ताना (कजाकस्तान). भारत के कुश्ती खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने एशियन क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में शनिवार को 65 किलोग्राम फ्री स्टाइल वर्ग का ओलिंपिक का टिकट हासिल कर लिया है.
योगेश्वर ने पहले दौर में कोरिया के जु सोंग किम को 8-1 से हराया. इसके बाद वियतनाम के जुआन डिंह न्गुयेन को क्वार्टर फाइनल में तकनीकी वर्चस्व के अधार पर हराया. सेमीफाइनल में योगेश्वर ने कोरिया के सेयुंगचुल ली को 7-2 से मात दी. इसी के साथ उन्होंने ओलम्पिक में अपनी जगह पक्की कर ली. हर श्रेणी में से शीर्ष दो खिलाड़ियों को ओलिम्पिक में जाने का मौका मिलेगा. इसी नियम के तहत योगेश्वर को ओलिंपिक का टिकट मिला है.
भारत के लिए योगेश्वर दत्त ने ओलिम्पिक के लिए दूसरा टिकट पक्का किया है. इससे पहले नरसिंह पंचम यादव ने बीते साल 74 किलोग्राम पुरुष वर्ग में ओलिंपिक टिकट हासिल किया था.