मुंबई:- मुंबई पुुलिस ने मंगलवार को दर्ज करने की मांग के साथ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मुंबई की रहने वाली निक्की गुप्ता ने पिछले साल राधे मां के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ के लिए उकसाने का आरोप लगाया थाअब पुलिस ने क़ानूनी करवाही शरु कर दी है अब देखते है सरकार इस बात पर क्या कदम उठाती है देखते रहे क्रिमिनल न्यूज़ की ताज़ा ख़बरे