सोनीपत | दृष्टिसेवा समिति की नेत्रदान को लेकर मुहिम जारी है। दृष्टि ने मंगलवार को चार नेत्रदान करवाए। पहला नेत्रदान बन्देपुर खुर्द निवासी दरियाराम का करवाया गया। सामाजिक कार्यकर्ता जयवीर गहलावत अशोक खत्री ने इस नेत्रदान के लिए परिजनों को प्रेरित किया। दूसरा नेत्रदान सिक्का काॅलोनी निवासी लखीराम का किया गया। तीसरा नेत्रदान पुरानी हाॅउसिंग बोर्ड काॅलोनी निवासी जनक बधुवार का करवाया गया। चौथा नेत्रदान मोहल्ला कलां निवासी राकेश बतरा का करवाया गया। नेत्रदान सबसे बड़ा दान है एक व्यक्ति के नेत्रदान करने से दो की जिंदगी रोशन होती है।