सोनीपत ( आदेश त्यागी घसौली ) सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सोनीपत ने जिला के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में आगामी एक तिमाही के लिए पैरा लीगल वोल्यूंटियर नियुक्त किये हैं। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के जिला सचिव सुखप्रीत सिंह ने बताया कि सोनीपत सिटी पुलिस स्टेशन के लिए प्रभात कुमार, सदर पुलिस स्टेशन के लिए ललित शर्मा, सिविल लाइन पुलिस स्टेशन के लिए आशा, कुंडली पुलिस स्टेशन के लिए राजबीर, आरपीएफ एवं जीआरपी पुलिस स्टेशन के लिए धर्मकौर, मुरथल पुलिस स्टेशन के लिए संदीप कुमार, मोहाना पुलिस स्टेशन के लिए अनिल, राई पुलिस स्टेशन के लिए सज्जनो तथा गन्नौर पुलिस स्टेशन के लिए संदीप कुमार व खरखौदा पुलिस स्टेशन के लिए आजाद को पैरा लीगल वोल्यूंटियर नियुक्त किया गया है।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुखप्रीत सिंह ने बताया कि बचपन बचाओ आंदोलन बनाम भारत संघ एवं अन्य मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने निर्देश जारी किये थे कि गुमशुदा बच्चों व उन बच्चों के विरूद्ध अन्य अपराध संबंधी मामलों का निपटारा करवाने के लिए पुलिस स्टेशनों में पैरा लीगल वोल्यूंटियर नियुक्त किये जायें। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों पर ही सोनीपत जिला में पैरा लीगल वोल्यूंटियर नियुक्त किये गये हैं। उन्होंने कहा कि ये वोल्यूंटियर गुमशुदा बच्चों व उनके विरूद्ध अपराध संबंधी शिकायतों की सूचना एकत्रित करेंगे और यह जानने का प्रयास किया जायेगा कि इन मामलों को किस स्तर पर निपटाया जाये। उन्होंने कहा कि जब ये पैरा लीगल वोल्यूंटियर पुलिस स्टेशन का दौरा करेंगे तो उन्हें प्रतिदिन के हिसाब से 250 रुपये दिये जायेंगे।