कैथल। ( आदेश त्यागी ) कैथल में एक बुजुर्ग की स्कूटी से लूटेरो ने दिनदिहाड़े दो लाख नब्बे हजार रूपये पर हाथ साफ कर दिया। घटना गुरुवार दोपहर करीब दो बजे की है जब बुजुर्ग धुप सिंह अपने कपडे सिलवाने के लिए टेलर के पास गया तो पीछे से स्कूटी की डिगी तोडक़र लूटेरों ने पैसों पर हाथ साफ कर दिया। पीडि़त कैथल के गांव चन्दाना का रहने वाला है।
गौरतलब है की बुजुर्ग धुप सिंह कृषि कार्यों के लिए बैंक से पैसे लेकर आया था। धुप सिंह ने बताया की बैंक से ही लूटेरों ने पीछा किया क्योंकि बैंक के सीसीटीवी कैमरे में लूटेरे साफ दिखाई दे रहे है। उन्होंने बताया कि वह अम्बाला रोड स्थित पीएनबी बैंक की मेन ब्रांच से दो लाख नब्बे हजार रूपए निकलवाकर लाया था और उसने उन पैसो को स्कूटी की डिकी में रखा था, लेकिन उसके बैंक से निकलते ही दो व्यक्तियों ने उसका पीछा किया था जब वह अपने काम के लिए दूकान पर रुका तो लुटेरो ने स्कूटी की डिकी तोडक़र उसके पैसे लूट लिए। फिलहाल सिटी थाना पुलिस ने बुजुगऱ् की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है । जांच अधिकारी सतबीर ने बताया कि पुलिस बैंक की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जाँच कर रही है। बुजुर्ग की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। लूटेरे बैंक से ही किसान का पीछा कर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज में दो व्यक्ति दिखाई दे रहे है।