महिलाओं को नशीला पदार्थ सुंघा कर जेवरात चुराने वाली महिला गिरफ्तार

महिलाओं को नशीला पदार्थ सुंघा कर जेवरात चुराने वाली महिला गिरफ्तार
कैथल (आदेश त्यागी ) कार में लिफ्ट देने के बहाने महिलाओं को नशीला पदार्थ सुंघा कर जेवरात चुराने वाले अंतरराज्जीय गिरोह की एक महिला सदस्या के कब्जा से पुलिस ने चोरीशुदा सोना चैन व 25 हजार रुपए नगदी बरामद की है। गिरोह की 2 अन्य महिलाओ व एक पुरुष आरोपी की पुख्ता पहचान कर ली गई, जिनकी तलाश की जा रही है। शातिर आरोपियों द्वारा एक ही दिन दौरान कैथल में 2 वारदातों को अंजाम दिया गया था। आरोपी महिला गुरुवार को अदालत के आदेश अनुसार 13 अक्टूबर तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दी गई।
एसपी सुमेर प्रताप सिह ने बताया कि सीआईए के एएसआई जयभगवान तथा लेडी हेडकांस्टेबल वीना की टीम आरोपी महिला प्रीतकौर वासी जारवाल रोड सुनाम (पंजाब) को एक दिन के पुलिस रिमांड दौरान उसके रिहायशी मकान पर अपने साथ लेकर गई। महिला की निशानदेही पर उसके कब्जा से एक चैन सोना व 25 हजार रुपए नगदी बरामद की गई। एसपी ने बताया कि 18 सितबंर की सुबह फिरोजपुर वासी विधवा महिला रामरती अपनी बहन रामचंदी पत्नी जयङ्क्षसह के साथ सीवन बस अड्डा पर कैथल जाने के लिए बस की इंतजार में खेडी थी। चीका की तरफ से आई एक सफेद रंग की कार में सवार 3 औरतों ने गाडी रोक कर दोनों को गाडी में बिठा लिया। सीवन नहर से निकलते ही उन्होंने गाडी में भीड होने की कहते चालक से गाडी रुकवाई, तथा उनको नीचे उतार कर चली गई। तभी रामरती ने अपने गले की 2 तोला वजनी सोना चैन संभाली तो गायब मिली, जिसे कार सवार औरते चुरा चुकी थी। गिरफ्तार महिला के कब्जा से सोना चैन बरामद कर ली गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *