मोटरसाइकिल सवार दो महिलाएं नहर में बही, एक को बचाया
कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार महिलाएं नहर में गिरी
सोनीपत ( आदेश त्यागी घसौली ) जींद मार्ग स्थित नूरनखेड़ा गांव के निकट से गुजर रही बुटाना ब्रांच नहर के पुल पर अज्ञात कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि दो महिलाएं नहर में बहते पानी में जा गिरी। राहगीरों ने एक महिला को बचा लिया। जबकि एक महिला पानी के तेज बहाव में बह गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नहर में बही महिला की तलाश शुरू कर दी। उधर घायल महिला व पुरुष को उपचार के लिए जींद के अस्पताल में पहुंचाया गया। जींद जिले के सफीदों में गांव पाजू खुर्द निवासी रामफल सिंह अपनी पत्नी शांति व उरमति पत्नी राम सिंह के साथ गांव नूरनखेड़ा में किसी काम से आया था। काम पूरा होने के बाद तीनों मोटरसाइकिल पर वापस अपने गांव लौट रहे थे। जब वह जींद मार्ग स्थित बुटाना ब्रांच नहर के पुल पर पहुंचे तो वहां सामने से आ रही अज्ञात कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से जा टकराई और शांति व उरमति नहर में जा गिरी। रामफल पुल पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने साहस का परिचय देते हुए शांति देवी को बचा लिया लेकिन उरमति पानी के तेज बहाव में बह गई। शांति व रामफल को उपचार के लिए जींद स्थित अस्पताल में पहुंचाया गया। सूचना मिलने के बाद बुटाना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और नहर में बही महिला की तलाश की। फायरब्रिगेड की टीम भी गाड़ी के साथ मौके पर पहुंची। समाचार लिखे जाने तक नहर में बही उरमति का पता नहीं लगा था, लेकिन प्रशासन का तलाश अभियान जारी है