गन्नौर, 30 सितम्बर (आदेश त्यागी घसौली ) सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिये गये गांव दातौली में 2 अक्तूबर को सुबह 11 बजे ग्राम सचिवालय दिवस मनाया जायेगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम निर्मल नागर शामिल होंगे। इस दौरान एसडीएम नागर ग्रामीणों से रू-ब-रू होंगे। वे ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई भी करेंगे। साथ ही विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। इसके अलावा उपमंडल गन्नौर के गांव कैलाना, गुमड़, तेवड़ी, आहुलाना, सैैयाखेड़ा तथा पुरखास राठी में भी 11 बजे ग्राम सचिवालय दिवस मनाया जाएगा, जिनमें क्रमश: नायब तहसीलदार देशराज कंबोज, तहसीलदार हरिओम अत्री, नायब तहसीलदार सोनीपत, कार्यकारी अभियंता हुडा (आरजीईसी) सोनीपत, उप-आबकारी एवं कराधान आयुक्त सोनीपत तथा उप जिला शिक्षा अधिकारी सोनीपत हिस्सा लेेंगे।