34 वर्षों की निष्ठावान सेवा देकर सेवानिवृत्त हुए डीआईपीआरओ कार्यालय के बीपीडब्ल्यू अजीत सिंह डीआईपीआरओ संजीव सैनी सहित समस्त स्टाफ ने शुभकामनाओं के साथ दी भावभीनी विदाई

DPR_0023
सोनीपत, 30 सितम्बर।  ( आदेश त्यागी घसौली ) प्रचार कार्यकर्ता बीपीडब्ल्यू अजीत सिंह गहलावत शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी संजीव सैनी तथा अन्य स्टाफ कर्मियों ने बीपीडब्ल्यू को शुभकामनाओं के साथ भावभीनी विदाई दी।
जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को बीपीडब्ल्यू अजीत सिंह का सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डीआईपीआरओ संजीव सैनी ने शिरकत की। डीआईपीआरओ कार्यालय की भजन मंडलियों ने अपने कर्मचारी के सम्मान में भजन-गीतों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर डीआईपीआरओ सैनी ने कहा कि  बीपीडब्ल्यू अजीत सिंह बेहद कर्मठ, ईमानदार तथा ड्यूटी के प्रति सदैव निष्ठावान रहे हैं। उन्होंने कहा कि अजीत सिंह ने अपनी ड्यूटी को हमेशा ही पूर्ण ईमानदारी के साथ निभाया। इस दौरान एआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार ने बीपीडब्ल्यू अजीत सिंह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डीआईपीआरओ कार्यालय हमारा परिवार है, जिसके एक सदस्य आज सेवानिवृत्त हुए हैं किंतु भविष्य में भी यह परिवार उनको हर संभव सहयोग के लिए मौजूद रहेगा।
मूल रूप से खरखौदा के निजामपुर माजरा के रहने वाले अजीत सिंह इस मौके पर भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा ही कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिला है, जिसे वे कभी भुला नहीं सकेंगे। वे वर्ष 1982 में सोनीपत में सूचना, जन संपर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग में नियुक्त हुए थे। इसके बाद उन्होंने जिला फतेहाबाद, झज्जर, रोहतक में सेवाएं दी।
इस मौके पर कार्यालय के अकाउंटेंट नसीब सिंह राठी, लिपिक सतीश कुमार, मुनीराम, रविंद्र ढोचक, आईसीए रविंद्र दहिया, टीए एंड एमएस अशोक कुमार, भजन मंडली लीडर कर्ण सिंह व लछमन, चालक राजबीर सिंह व अनूप, मंजीत दहिया, बीपीडब्ल्यू कर्ण सिंह, कृष्णा, मनोज, कपूर सिंह, धर्मप्रकाश सहित गांव के पूर्व सरपंच फूल कंवार व भानू तथा समेराम व सेवानिवृत्त कर्मचारी के पुत्र पुनीत तथा अन्य परिजन एवं मित्रगण आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *