करनाल( आदेश त्यागी ) करनाल माननीय न्यायाधीश एवं हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन एचएस भल्ला आगामी 14 अक्तूबर को प्रात: 11 बजे उपायुक्त कार्यालय के कोर्ट रूम में मानवाधिकार हनन से सम्बन्धित जनता की शिकायतें सुनेगें तथा जिला जेल का निरीक्षण भी करेगें। यह जानकारी उपायुक्त मंदीप सिंह बराड ने दी । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम सूर्य चन्द्रकांत ने बताया कि आगमी 8 अक्तूबर को प्रात: 9 बजकर 30 मिनट पर स्थानीय न्यायिक परिसर में सीजेएम शिखा तथा एसीजेएम हेमंत यादव की अदालत में आठवीं मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में यातायात, पैटी तथा नगरनिगम से सम्बन्धित मामले निपटाएं जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 5 अक्तूबर को जिला जेल में विशेष लोक अदालत का आयोजन अंडर ट्रायल परिजर्नस के लिए प्रात: 11 बजे किया जाएगा।