कैथल(
आदेश त्यागी ) जिला की जनता की लम्बे समय से यह मांग रही है कि शहर में लघु सचिवालय के निकट नया रेलवे स्टेशन स्थापित किया जाए ताकि इस इलाके के लोगों को सुविधा मिल सके। रेलवे कल्याण समिति और स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री रणदीप सुरजेवाला और भूतपूर्व सांसद नवीन जिंदल के प्रयासों से केंद्र सरकार और रेलवे ने काफी समय पूर्व नया कैथल स्टेशन निर्माण करवाया गया। जिला की जनता लंबे इस स्टेशन शुरू होने का इन्तजार कर रही थी। रेलवे विभाग की ओर से आज नवनिर्मित नए कैथल रेलवे स्टेशन को कुरुक्षेत्र लोकसभा सांसद राज कुमार सैनी ने हरी झंडी दिखा कर उद्घाटन किया। नए स्टेशन पर रेलगाड़ी रुकना शुरू होने से शहर के लोगो में भारी ख़ुशी लहर देखी गई। रेल कल्याण समिति सहित जिला कैथल के लोगो ने ढोल धमाके के साथ लडू बाँट कर ख़ुशी का इजहार किया। सांसद राज कुमार सैनी ने कहा कि उन्हें भी बहुत ख़ुशी है कि लोगो की मांग पूरी हुई जिस से लोगो को काफी लाभ मिलेंगा। सांसद ने कहा कि जनता की इस मांग को लेकर उन्होंने रेल मंत्री से मुलाकात कर इसे जल्द शुरू करने और कुरुक्षेत्र यमुनानगर रेल लाइन बनाने की मांग की है। इस मांग के पूरा होने पर कैथल जिला और आसपास के जिलो के लोगो को हरिद्वार जाने के लिए सीधी रेल सुविधा मिल सके गी। उदघाटन अवसर पर लोगो ने बातचीत में कहा कि इस न्यू कैथल रेलवे हाल्ट के शुरू होने से उन्हें बड़ी सुविधा हो जाएगी।
आदेश त्यागी ) जिला की जनता की लम्बे समय से यह मांग रही है कि शहर में लघु सचिवालय के निकट नया रेलवे स्टेशन स्थापित किया जाए ताकि इस इलाके के लोगों को सुविधा मिल सके। रेलवे कल्याण समिति और स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री रणदीप सुरजेवाला और भूतपूर्व सांसद नवीन जिंदल के प्रयासों से केंद्र सरकार और रेलवे ने काफी समय पूर्व नया कैथल स्टेशन निर्माण करवाया गया। जिला की जनता लंबे इस स्टेशन शुरू होने का इन्तजार कर रही थी। रेलवे विभाग की ओर से आज नवनिर्मित नए कैथल रेलवे स्टेशन को कुरुक्षेत्र लोकसभा सांसद राज कुमार सैनी ने हरी झंडी दिखा कर उद्घाटन किया। नए स्टेशन पर रेलगाड़ी रुकना शुरू होने से शहर के लोगो में भारी ख़ुशी लहर देखी गई। रेल कल्याण समिति सहित जिला कैथल के लोगो ने ढोल धमाके के साथ लडू बाँट कर ख़ुशी का इजहार किया। सांसद राज कुमार सैनी ने कहा कि उन्हें भी बहुत ख़ुशी है कि लोगो की मांग पूरी हुई जिस से लोगो को काफी लाभ मिलेंगा। सांसद ने कहा कि जनता की इस मांग को लेकर उन्होंने रेल मंत्री से मुलाकात कर इसे जल्द शुरू करने और कुरुक्षेत्र यमुनानगर रेल लाइन बनाने की मांग की है। इस मांग के पूरा होने पर कैथल जिला और आसपास के जिलो के लोगो को हरिद्वार जाने के लिए सीधी रेल सुविधा मिल सके गी। उदघाटन अवसर पर लोगो ने बातचीत में कहा कि इस न्यू कैथल रेलवे हाल्ट के शुरू होने से उन्हें बड़ी सुविधा हो जाएगी।