सोनीपत, ( आदेश त्यागी घसौली ) गांधी जयंती के अवसर पर जिले के उप महानिरीक्षक श्री हरदीप सिंह दून के निर्देशानुसार आज सुबह श्रमदान कर पुलिस लाईन सोनीपत व प्रत्येक थाना क्षेत्र में स्वच्छ अभियान चलाया गया।
इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि पुलिस लाईन के अन्दर तथा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सभी अधिकारियो तथा कर्मचारियो द्वारा श्रमदान करते हुये सफाई करवाई गई, इस अभियान के दौरान उप महानिरीक्षक श्री हरदीप सिंह दून के निर्देशानुसार कर्मयारियो व अधिकारियो को सफाई के महत्व पर प्रकाश डालते हंुये बताया कि हमें अपने घर, दफतर के अन्दर व बाहर के क्षेत्र को साफ सुथरा रखना चाहिये तथा स्वयं भी अपने शरीर तथा कपडो को साफ रखना चाहिये। ताकि हमारे चारो तरफ का वातावरण खुशनुमा हो तथा हमारा अपने कार्य में ज्यादा मन लगे।
उन्होने कहा कि श्रमदान व स्वच्छता से न केवल व्यक्ति की कार्य क्षमता बढती है बल्कि व्यक्ति स्वस्थ तथा निरोग रहता है। स्वच्छ माहौल रहने से मन में शक्ति तथा सुकुन रहता है और मन में सकारात्मक भाव पैदा होते है और शरीर भी निरोग रहता है। क्योकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग सम्भव हैं। प्रत्येक थाना स्तर पर भी पुलिस कर्मचारियो द्वारा श्रमदान किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री डी0के0 भारद्वाज तथा डी0एस0पी0 श्रीमति भारती डबास, श्री मुकेश कुमार, श्री प्रदीप कुमार, श्री राजीव देशवाल, श्री राहुल देव, श्री औमप्रकाश, श्री आर्यन चौधरी ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों मे श्रमदान में भाग लिय