सोनीपत ( आदेश त्यागी घसौली ) पुलिस ने चोरी की मोटर साईकिल सहित आरोपियों को गिरफतार किया है।। गिरफतार आरोपी राहुल पुत्र उमेद निवासी सिटावली, अनिल पुत्र श्रीभगवान व मोहित उर्फ भोली पुत्र जोगेन्द्र निवासी कुमासपुर जिला सोनीपत के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि थाना सदर सोनीपत के अर्न्तगत सै0-3 पुलिस चौकी में नियुक्त स0उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार कल सांय अपनी पुलिस पार्टी के साथ अपराधियों एवम् असामाजिक तत्वों की खोज में सैक्टर-7 मोड बहालगढ रोड, सोनीपत की सीमा में मौजूद था कि इन्हें अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला की तीन युवक चोरी की हीरो हाण्डा स्पलैण्डर मोटर साईकिल एच0आर0-10जी0- 7914 सहित इधर से आने वाले है। इस सूचना पर पुलिस पार्टी द्वारा अविलंब कार्यवाही करते हुये ट्रैप लगा दी। कुछ समय उपरान्त तीन युवकों को उक्त नं0 की मोटर साईकिल पर आता देखकर रूकने का ईशारा किया। जिनके रूकने पर नाम व पता पुछा तो अपनी पहचान उक्त राहुल पुत्र उमेद निवासी सिटावली, अनिल पुत्र श्रीभगवान व मोहित उर्फ भोली पुत्र जोगेन्द्र निवासी कुमासपुर के रूप में दी। गिरफतार आरोपियों से प्रारिम्भक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि इस मोटर साईकिल को लगभग एक सप्ताह पहले सै0-7 सोनीपत की सीमा से चोरी करने की धटना को अन्जाम दिया था। इस धटना का थाना सदर सोनीपत में पहले से ही अभियोग दर्ज किया गया था। गिरफतार आरोपियों को आज न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।