मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी को सोनीपत पुलिस ने किया गिरफतार, कब्जा से 240 ग्राम गांजापती बरामदष्

सोनीपत ( आदेश त्यागी घसौली ) थाना सिविल लाईन सोनीपत पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी विकास उर्फ विक्की पुत्र सुरेश निवासी कौट मौहल्ला शहर सोनीपत का रहने वाला है।
      इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि थाना सिविल लाईन सोनीपत के अर्न्तगत सै0-15 पुलिस चौकी ईन्चार्ज उ0नि0 अंकित कुमार अपनी पुलिस पार्टी के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज मे सै0-12/13 नजदीक कबीरपुर पुलिया की सीमा मे मौजूद था कि इन्हे एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे घुमता हुआ दिखाई दिया। जिसको काबू करके नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान उक्त विकास उर्फ विक्की पुत्र सुरेश निवासी कौट मौहल्ला शहर सोनीपत के रूप मे दी। पर्यवेक्षण अधिकारी की उपस्थिति में तलाशी लेने पर इसके कब्जा से अवैध गांजापती मिली। जिसका बाद मे वजन करने पर 240 ग्राम मिला। जिसका इसके पास कोई लाईसंेस अथवा परमिट नही था। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध मादक द्रव्य निरोधक अधिनियम के अर्न्तगत थाना सिविल लाईन सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया है।
      गिरफतार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि इस अवैध गांजापती को बाहर से लाकर यहां खुदरा भाव में बेचकर मुनाफा कमाना था। गिरफतार आरोपी को आज न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *