रोहतक ( आदेश त्यागी ) जेल की चार दीवारी के भीतर सजा काट रही महिला कैदियों को एक माह का ब्यूटिशियन कोर्स करने पर मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्य प्रकाश ने डिप्लोमा वितरित किए।
न्यायाधीश ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश की महिलाएं पुरुषों से कहीं आगे हैं अगर वह अपने जीवन में कुछ करने की ठान ले तो वह निश्चित तौर पर उसमें कामयाबी पा सकती हैं। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जेल में बंद महिला कैदियों के लिए चलाई गई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 35 महिला कैदियों ने भाग लेकर ब्युटीशियन का कोर्स उत्तीर्ण किया।
मुख्य अतिथि ने इन महिलाओं को डिप्लोमा वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर जेल अधीक्षक दयानंद मंडोला ने बताया कि जेल प्रशासन की ओर से महिला व पुरुष कैदियों के लिए समय-समय पर अनेक कोर्स चलाए जा रहे हैं, जिनके अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं। इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक नरेश बंसल, डीएसपी जेल तेज सिंह, सुदर्शन कुमार मौजूद थे।