सोनीपत ( आदेश त्यागी घसौली ) एसआईटी खरखौदा ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ काबू किया है। गश्त के दौरान टीम ने जब एक युवक को संदिग्ध हालत में पाया तो उसे रोकर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में आरोपी के पास से अवैध हथियार बरामद हुए। खरखौदा थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
एसआईटी इंचार्ज राज सिंह ने बताया कि एएसआई राजकुमार सिपाही कृष्ण के साथ शहर के रोहतक मार्ग बाईपास पर गश्त पर थे। इसी दौरान एक युवक सिसाना की तरफ से आया। टीम ने युवक को संदिग्ध मानते हुए जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 32 बोर का अवैध हथियार बरामद हुआ। आरोपी पर इससे पहले भी इसी वर्ष शस्त्र अधिनियम के तहत रोहतक के सदर थाने में मामला दर्ज है। आरोपी ने अपनी पहचान सिंघपुरा कला जिला रोहतक निवासी सुमिन के रूप में दी है।