सोनीपत ( आदेश त्यागी घसौली ) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक (एमडीयू) द्वारा घोषित एम.कॉम. पूर्वाद्र्ध के परीक्षा परिणामों में जीवीएम गल्र्ज कालेज की छात्राओं ने चमत्कृत प्रदर्शन किया है। जीवीएम की छात्राओं ने एमडीयू की टॉप-15 सूची में दस स्थानों पर अपना नाम लिखाया है, जिनमें ज्योति ने 81 प्रतिशत अंकों के साथ विश्वविद्यालय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस सफलतम उपलब्धि के लिए संस्था के प्रधान डा. ओपी परूथी व प्राचार्या डा. ज्योति जुनेजा ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्राध्यापिका तारिका सेठी ने बताया कि एमडीयू ने एमकॉम के दो सैमेस्टरों के परीक्षा परिणामों की घोषणा की है, जिसमें प्रथम वर्ष पूर्ण हो जाता है। इस प्रकार एमकॉम के प्रथम वर्ष के परिणाम घोषित किये गये हैं। इनमें जीवीएम की छात्राओं ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। एमडीयू की मेरिट सूची में पहले 22 स्थानों में से 13 स्थानों पर जीवीएम की छात्राएं काबिज हैं। जबकि टॉप-15 में जीवीएम की 10 छात्राएं हैं। छात्राओं के इस प्रदर्शन पर प्राध्यापिका तारिका सेठी सहित रूचिका विरमानी, मोनिका वर्मा, कीर्ति सतीजा, अनीता राणा व आशु गुप्ता ने छात्राओं को बधाई दी। इस मौके पर प्राचार्या डा. ज्योति जुनेजा ने कहा कि शिक्षण क्षेत्र में जीवीएम की छात्राओं ने हमेशा सफलतम प्रदर्शन किया है। उन्होंने भरोसा जताया कि आगे भी छात्राओं का यह प्रदर्शन जारी रहेगा।