सोनीपत (आदेश त्यागी घसौली ) जींद मार्ग स्थित नई अनाज मंडी प्रागण में मंगलवार को व्यापार मंडल गोहाना एवं आढ़ती एसोसिएशन सदस्यों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में व्यापारी व आढ़तियों ने प्रदेश सरकार से गोहाना को एक नवबर स्वर्ण जयंती के अवसर पर जिला बनाने की मांग की।
बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार जैन व एसोसिएशन की ओर से श्याम लाल वशिष्ट ने संयुक्त रूप से की। विनोद कुमार जैन ने कहा कि बैठक में गहनता से विचार विमर्श करने के बाद गोहाना को जिला बनाने की मांग प्रदेश सरकार से की गई है। श्याम लाल वशिष्ट ने कहा कि एक नवंबर को प्रदेश सरकार स्वर्ण जयंती मना रही है। ऐसे में गोहाना के व्यापारी व आढ़ती जयंती के शुभ अवसर पर गोहाना को जिला बनाने की घोषणा किए जाने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से करते है। उन्होंने कहा कि गोहाना जिला बनने के बाद व्यापारी, आढ़ती व किसानों को अच्छी सुविधाएं मिलेंगी, व्यापार बढ़ेगा। इस मौके पर सुरेश जिंदल, जोगेंद्र, वीरेंद्र मलिक, अनिल गोयल, सुशील गोयल, प्रेम जाले, महेंद्र सिंह, बलजीत सिंह, रामफल गोयल आदि के अलावा आढ़ती व व्यापारी मौजूद रहे।