गन्नौर (सोनीपत), 08 अक्टूबर (आदेश त्यागी घसौली ) । रैली में गन्नौर विधानसभा के विकास के लिए पिटारा खोलते हुए मुख्यमंत्री ने 150 करोड़ रुपए से अधिक योजनाओं की घोषणा की। इससे पहले मुख्यमंत्री ने गन्नौर के विकास के लिए करोड़ों रुपए की पांच परियोजनाओं की आधारशिला रखी व उद्घाटन किया। जिनमें 31 करोड़ रुपए की लागत से बने तीन पावर हाऊस व 100 करोड़ रुपए की लागत से बने बहालगढ़ फ्लाईओवर, रसोई के पास ड्रेन नंबर आठ पर बने अतिरिक्त पुल का उद्घाटन है। इसके साथ ही गन्नौर के 33 केवी सब स्टेशन की आधारशिला भी मुख्यमंत्री ने रखी।
श्री मनोहर लाल ने गन्नौर विधानसभा के तहत दातौली से मलिकपुर, अहीर माजरा से समसपुर, बजाना कलां से दुभेटा, पुरखास से डबरपुर, आहुलाना से सरढ़ाना, गुमड़ से अगवानपुर, शेखपुरा से भावड़, शेखपुरा से अगवानपुर, खेड़ी गुजर से भोरा रसूलपुर गांव तक नई सडक़ों के निर्माण व मरम्मत, जीटी रोड से हसनपुर, जीटी रोड से पबनेरा वाया सनपेड़ा, रामनगर से उमेदगढ़, राजपुर से लड़सौली, जीटी रोड से बाय, सरढ़ाना से बलि कतुबपुर, खुबड़ू से नंदीपुर माजरा, जाहरी से कामी, ललहेड़ी से लड़सौली व जीटी रोड, शहजाद से कामी रोड, जीटी रोड से खुबड़ू शाहपुर तक सडक़ों का चौड़ीकरण करने की घोषणा की। इसके अलावा लड़सौली रेस्ट हाऊस में नए कमरों का निर्माण, गन्नौर हल्का में पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए कामी, खेड़ी तगा, बड़ी, सनपेड़ा, बाखरपुर, गुमड़, डगरपुर आदि में नए ट्यूबवैल लगवाने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने स्थानीय सांसद श्री रमेश कौशिक की ओर से रखे गए मांगपत्र को लागू करने की बात करते हुए गन्नौर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए 15 करोड़ रुपए तथा गन्नौर नगर पालिका क्षेत्र के लिए सात करोड़ रुपए देने की घोषणा की।
रैली में उमड़े जनसमूह से उत्साहित मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के स्वर्णजयंती वर्ष के कार्यक्रमों की शुरुआत पहली नवंबर, 2016 को गुडग़ांव से करेंगे। इस वर्ष को उत्सव के रूप में मनाने के लिए सर्व हरियाणा-गर्व हरियाणा-पर्व हरियाणा की सोच पर राज्य की समस्त जनता को मिलकर आगे बढऩा होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बने दो वर्ष होने वाले है। गुडग़ांव में हुए हैपनिंग हरियाणा सम्मेलन से लेकर अब तक 407 एमओयू हो चुके हैं और इनसे छह लाख 40 हजार करोड़ रुपए का निवेश होगा। उन्होंने बताया कि इससे राज्य में एक लाख 46 हजार 793 रोजगार के एक नए अवसर पैदा होंगे। मुख्यमंत्री बनते समय उन्होंने वायदा किया था कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान विकास करेंगे। आज वे राज्य की 76वीं विधानसभा क्षेत्र में आए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के हर हिस्से में उन्हें लोगों का प्रेम और अपार समर्थन मिला है। आज किसी नेता या परिवार की सरकार नहीं बल्कि राज्य की अढ़ाई करोड़ जनता की सरकार है। आज राज्य का गरीब, किसान, छोटा दुकानदार, अभावग्रस्त व पीडि़त इस सरकार को अपनी मानता है। किसानों की भलाई के लिए राज्य सरकार ने पिछले दो वर्ष में 2300 करोड़ रुपए मुआवजा के तौर पर दी है जबकि पिछले 48 वर्षों में किसानों को राहत के लिए महज 1800 करोड़ रुपए दिए गए।
भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर सीधा प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि न खाऊंगा-न खाने दूंगा, आज हरियाणा सरकार ने भ्रष्टाचार रूपी कैंसर को समाप्त करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए है। उन्होंने कहा कि ई-रजिस्ट्रेशन के माध्यम से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। उन्होंने कहा कि आज मुझे बताते हुए हर्ष हो रहा है कि भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी व्यवस्था कायम करने पर राज्य सरकार के कार्यक्रमों में देश-दुनिया में सराहना हो रही है। उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि आज भी कहीं गड़बड़ी मिले तो उसकी शिकायत आधी रात को करना। सीएम विंडो, भाजपा के सांसद, विधायक, पदाधिकारी को सीधे फोन करो, पत्र लिखो या ई मेल करो तो भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली की जांच से पांच लाख ऐसे लोगों की पहचान की गई जोकि रसोई गैस व मिट्टी का तेल दोनों प्राप्त कर रहे थे। इस गड़बड़ी को ठीक करने से करोड़ों रुपए सब्सिडी में बचत हुई। साथ ही राज्य में पेट्रोल-डीजल की बिक्री में भी बढ़ोतरी हुई। उन्होंने कहा कि वे झूठी घोषणाएं करने में विश्वास नहीं रखते बल्कि जो कहते है वहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार गन्नौर की मण्डी के लिए केवल जमीन अधिग्रहण करके गई थी लेकिन उनकी सरकार ने इस मण्डी को अंतरराष्ट्रीय स्तर का केंद्र बनाने की दिशा में अभूतपूर्व कार्य किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गन्नौर विधानसभा क्षेत्र के विकास पर पिछले दो वर्षों के दौरान 90 करोड़ रुपए खर्च हुए है। दिल्ली के मकरबा चौक से पानीपत तक आठ मार्गीय सडक़ भी गन्नौर से होकर गुजरेगी। जीटी रोड पर दिल्ली से अंबाला तक पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान 40 से 50 फ्लाईओवर अधूरे पड़े थे लेकिन भाजपा की सरकार बनने के उपरांत सभी पुलों को यातायात के लिए चालू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि आज भी जीटी रोड पर बहालगढ़ चौक पर 100 करोड़ रुपए की लागत से तैयार फ्लाईओवर का उद्घाटन हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केएमपी एक्सप्रेस वे का काम भी शुरू हो चुका है। इस सडक़ के बनने से दिल्ली की जितनी भी थोक मंडिया है वह सभी कुण्डली से बहादुरगढ़ के बीच में बनेंगी।
गन्नौर विकास उत्सव के संयोजक एवं सोनीपत के सांसद श्री रमेश कौशिक ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा में अब तक के सबसे ईमानदार मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के आने से विकास को नई गति मिली है। जिस गति से हरियाणा विकास के पथ पर अब चला है उतना पहले कभी नहीं चला। उन्होंने रैली में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर बात भूल कर, हमें अपने और पराये की पहचान कर मुख्यमंत्री के साथ चलना होगा। उन्होंने कहा कि आज गरीब का बेटा भी एसडीएम लग सकता है जबकि पहले भाई-भतीजावाद और क्षेत्रवाद का बोलबाला था।
हरियाणा की सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषाएं, शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कविता जैन ने कहा कि केंद्र और हरियाणा की भाजपानीत सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय पर आधारित विचार पर चल रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज विपक्ष भी राज्य के ईमानदार मुख्यमंत्री की प्रशंसा करता है। देश और राज्य में भाजपा की सरकार बने हुए दो वर्ष हुए है अगले पांच साल में जब इसका परिणाम निकलेगा तो उससे आगे के दस वर्ष भी भाजपा के सुशासन का विकल्प नहीं होगा।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री राजीव जैन, हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा गहलावत, हरियाणा पिछड़ा वर्ग कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामचंद्र जांगड़ा, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री राजकुमार भारद्वाज, श्री भूपेश्वर दयाल गौड़, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. धर्मवीर नांदल, ललित बत्रा, पूर्व विधायक बाबू देवीदास, श्री देवेंद्र कौशिक, जिला परिषद चेयरमैन श्रीमती मीना नरवाल, वाइस चेयरमैन श्री बिजेंद्र मलिक, ब्लाक समिति राई के अध्यक्ष श्री सुनील चौहान, डा. ओमप्रकाश आत्रेय, श्री आजाद सिंह नेहरा, श्री मोहन लाल बड़ौली, श्री नीरज आत्रेय, गुलशन ठेकेदार, गुलशन विरमानी, रविंद्र दिलावर, डा. रामकिशन सरोहा, विद्याभूषण हसीजा, कृष्णगोपाल त्यागी, अंकित मल्होत्रा, कश्मीरी लाल, कविता चौधरी, अनिल झरौंठी, राकेश मलिक, रामकुमार धनखड़ सहित भाजपा पदाधिकारियों के अलावा जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त श्री के मकरंद पांडुरंग, डीआईजी एचएस दून, एडीसी शिव प्रसाद शर्मा, एसडीएम सोनीपत निशांत यादव, एसडीएम गन्नौर निर्मल नागर, तहसीलदार हरीओम अत्री सहित अन्य गणमान्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।