सोनीपत मैजिस्ट्रेट के एम पांडुरंग ने विस्फोटक नियम के तहत जारी किए आदेश -अधिकारियों द्वारा पटाखों की दुकानों का किया जाएगा निरीक्षण
सोनीपत,( आदेश त्यागी घसौली ) जिला मैजिस्ट्रेट के मकरंद पांडुरंग ने विस्फोटक नियम 2008 के नियम 127 व 129 के तहत आदेश जारी कर जिला की परिधि में आयातित पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी है। जान माल की सुरक्षा व सावधानी को ध्यान में रखते हुए ही जिला मैजिस्ट्रेट ने उपरोक्त आदेश जारी …