सोनीपत (आदेश त्यागी ) किलोहड़द गांव के पास कुख्यात बदमाश रविन्द्र ने कोर्ट में पेशी पर जा रहे अपने ही पुराने साथी को गोलियों से भून कर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार गांव पुगथला निवासी नरेंद्र सुबह अपने घर से सोनीपत कोर्ट में तारीख पर जा रहा था। मोटरसाइकिल पर जब वह गांव किलोहड़द के पास पहुंचा तो एक अन्य बाइक सवार 2 युवकों ने उसे गोलियों से भून दिया। बताया जा रहा है कि बदमाश रविंद्र गांव वालों व पड़ोसी गांवों के लिए आतंक का पर्याय बन चुका है। रविन्द्र बीते कई वर्षों मेंं कई हत्याएं कर चुका है। गोली का शिकार हुआ नरेंद्र पहले रविंद्र का साथी था और अब उससे अलग हो चुका था। रविंद्र ने 15 दिन पहले नरेंद्र और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। सदर थाना एसएचओ रमेश कुमार ने बताया कि मृतक युवक की पहचान नरेंद्र के रूप में हुई। परिजनों के बयान पर मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।