सोनीपत। एसआईटी शाखा पुलिस ने हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, अवैध हथियार जैसी एक दर्जन अपराधिक घटनाओं में शामिल शातिर दो बदमाश उतर प्रदेश भागने की फिराक में अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी मोनू पुत्र आजाद सिंह निवासी ललहेडी व सोमबीर पुत्र सुरेश निवासी बिधल हाल कौट मौहल्ला जिला सोनीपत के रहने वाले है।
जिले के पुलिस महानिरीक्षक हरदीप सिंह दून पत्रकारवार्ता में बताया कि गत् एक अक्तूबर को अमित पुत्र धूप सिंह निवासी राजलूगढी ने थाना गन्नौर में शिकायत दी थी कि मोनू पुत्र आजाद निवासी ललहेडी व इसके दो साथियों ने उसके व उसके साथी रविन्द्र निवासी सिवानका को जान से मारने की नीयत से गोली मारकर घायल किया है। दून ने बताया कि बाद में अनुसंधान का कार्य एसआईटी शाखा सोनीपत को सौपा गया। एसआईटी टीम अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज में जीटी रोड लडसौली की सीमा में मौजूद थी कि इन्हे सूत्रों से पता चला कि दो युवक लडसौली स्थित सीएनजी पम्प के नजदीक संदिग्ध अवस्था में घूम रहे है। इस सूचना पर पुलिस द्वारा अविलम्ब कार्यवाही करते हुये दोनो युवकों को धर दबोचा। पूछताछ करने पर युवकों ने अपनी पहचान उक्त मोनू पुत्र आजाद सिंह निवासी ललहेडी व सोमबीर पुत्र सुरेश निवासी बिधल हाल कौट मौहल्ला सोनीपत के रूप में दी। तलाशी लेने पर इनके कब्जे से दो अवैध देशी पिस्तौल व चार जिन्दा कारतूस मिले। आरोपियों से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर बताया कि उतर प्रदेश भागने की फिराक में थे।
मोनू पर मामले दर्ज
वर्ष 2008 में हत्या प्रयास एवं अवैध हथियार का मामला, वर्ष 2008 में अवैध हथियार रखने, वर्ष 2008 में डकैती का मामला, वर्ष 2009 में जान से मारने की धमकी देने के मामले में थाना सदर गोहाना, वर्ष 2009 में हत्या व हत्या प्रयास के मामले में थाना गन्नौर, वर्ष 2012 में हत्या व अवैध हथियार के मामले में थाना सदर सोनीपत, वर्ष 2013 में गिरोहबन्दी एवं अवैध हथियार के मामले में थाना गन्नौर, वर्ष 2015 में लूट व अपहरण के मामले में थाना गन्नौर, वर्ष 2016 में अवैध हथियार के मामले में थाना गन्नौर, वर्ष 2016 में अवैध हथियार के मामले में थाना गन्नौर, वर्ष 2016 में हवाई फायर करने के मामले में थाना गन्नौर में दर्ज उपरोक्त घटनाओं में शामिल रहा है।
सोमबीर पर मामले दर्ज
वर्ष 2008 में चोरी के मामले में थाना बरोदा, वर्ष 2008 में चोरी के मामले में थाना सिविल लाईन सोनीपत, वर्ष 2012 में हत्या एवं अवैध हथियार के मामले में थाना बरोदा, वर्ष 2016 में लडाई झगडे एवं जान से मारने की धमकी देने के मामले में थाना मोहाना में दर्ज उपरोक्त घटनाओं में संलिप्त रहा है। आरोपियों को कल न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जायेगा।