सोनीपत (आदेश त्यागी ) सोनीपत
शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने कहा है कि बीते दो साल में सरकार ने न केवल समान भाव से विकास कार्य करवा रही है, अपितु सामाजिक विकास की दिशा में भी आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि 27 नवम्बर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोनीपत के कायाकल्प करने वाली घोषणाएं करेंगे।

रविवार को सोनीपत शहर में डबल स्टोरी, शादी पुर, कैलाश कालोनी, पटेल नगर, राजीव नगर-बैयांपुर खुर्द में नुक्कड़ सभा करते हुए मंत्री कविता जैन ने नागरिकों से 27 नवम्बर को नई अनाज मण्डी में दोपहर 2 बजे पहुंचने का नागरिकों को न्यौता दिया। मंत्री कविता जैन ने कहा कि सरकार ने पूर्व सरकारों के क्षेत्रवाद, जातिवाद पर विकास कार्यों में होने वाले भेदभाव की परम्परा को खत्म किया। खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के 80 हलकों में जाकर खुद नागरिकों को विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। सरकार विपक्षी जनप्रतिनिधियों के क्षेत्र में विकास की उपेक्षा करती थी, ऐसा सोनीपत के साथ भी हुआ था। 2 साल पहले भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही हर क्षेत्र में विकास शुरू हुए। सोनीपत में बीते 2 सालों में 373 विकास कार्यों पर 65 करोड़ रुपए खर्च किए गए। मंत्री कविता जैन ने कहा कि सरकार केवल विकास पर ही केंद्रित नहीं है, अपितु सामाजिक विकास पर भी जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि बेटियों में आत्मविश्वास भरने, युवाओं को स्वरोजगार प्रेरित और उद्योगों के लिए प्रदेश में अनुकूल माहौल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोनीपत के वार्ड 22 में अब तक एक करोड़ रुपए के काम करवाए जा चुके हैं, जबकि 60 लाख रुपए के काम का एस्टीमेट तैयार हो चुका है। वार्ड 21 में दो करोड़ रुपए के काम करवाए जा चुके हैं और एक करोड़ रुपए के एस्टीमेट तैयार करवाए जा चुके हैं।