25 राशन डिपो धारकों के लाईसेंस रद्द

चंडीगढ़,  हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री कर्णदेव काम्बोज ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अनियमितता करने वाले प्रदेश में 25 राशन डिपो धारकों के लाईसेंस रद्द कर दिये हैं, जबकि 77 डिपो धारकों की 2.72 लाख रुपये की प्रतिभूति राशि जब्त की गई है।
श्री काम्बोज ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत प्रदेश के उपभोक्ताओं को सजहता से राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। सरकार, उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए नई व्यवस्था शुरू की है, जिसके तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली की पूरी प्रक्रिया को एक नवम्बर से ऑनलाईन किया गया। 
श्री काम्बोज ने कहा कि प्रदेश के सभी राशन कार्ड धारकों को अन्तोदय अन्न योजना  (एएवाई) के उपभोक्ताओं को 2 रुपये प्रति किलो की दर से 35 किलोग्राम व प्राथमिक परिवारों को 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति यूनिट वितरित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, एएवाई तथा बीपीएल परिवारों को 13.50 रुपये प्रति किलो की दर से 2 किलोग्राम चीनी तथा 20 प्रति किलो की दर से 2.5 किलोग्राम दालें उपलब्ध करवाई जाती है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *