सोनीपत( आदेश त्यागी घसौली ) गन्नौर के खेड़ी तगा में ग्रामीणों का फूटा गुस्सा स्कूल पर जड़ा ताला जिला सोनीपत के गांव खेड़ी तगा में बच्चों के भविष्य को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है काफी दिनों से गांव के अंदर स्कूल में राजकीय उच्च विद्यालय खेड़ी तगा में अध्यापकों की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई ठीक प्रकार से नहीं हो पा रही है इस बात को लेकर गांव के सरपंच धर्मवीर त्यागी व ग्रामीणों ने मिलकर स्कूल पर ताला जड़ दिया, ग्रामीणों के इस आक्रोश को देखते हुए अध्यापकगण स्कूल के अंदर तक नहीं गए , ग्राम सरपंच धर्मवीर ने जिला शिक्षा अधिकारी पर भ्रस्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहाँ की वह पैसे लेकर मनचाही जगह पर तबादले कर देता है बाद में वहां पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व तहसीलदार हरि ओम अत्री ने आकर गाँव के ग्रामीणों के सामने उनकी समस्या का 1 सप्ताह के अंदर निवारण करने का आश्वासन दिया तहसीलदार ने ग्रामीण वासियों से कहा
कि डेपुटेशन पर गए हुए अध्यापकों को वापिस स्कूल में बुला लिया जाएगा और बच्चों के भविष्य को किसी भी प्रकार से खराब नहीं होने देंगे उनके इस आश्वासन के बाद ही ग्रामीणों ने स्कूल पर लगे ताले को खोला और साथ ही प्रशासन को चेतावनी भी दी कि यदि यह कार्यवाई समय रहते नहीं की गई तो इसके लिए आगे के परिणाम बढ़िया नही होंगे