सोनीपत( अमित त्यागी ) पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियारों सहित गिरफतार किया हैं। गिरफतार आरोपी दीपक पुत्र रामकुमार निवासी अशोक विहार शहर सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये हुये बताया कि थाना सदर सोनीपत मे नियुक्त उप0 निरीक्षक कृष्ण कुमार कल सांय अपनी पुलिस पार्टी के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज मे रेलवे फलाई ओवर जाहरी की सीमा में मौजूद था कि इन्हे एक युवक संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया । जिसको काबू करके नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान उक्त दीपक पुत्र रामकुमार निवासी अशोक विहार शहर सोनीपत के रूप में दी। तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देशी पिस्तौल 32 बोर व 6 जिन्दा कारतूस मिले। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना सदर सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया। गिरफतार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर बताया कि यह लाईसैन्सी हथियार मेरे भाई प्रमोद का है। अनुसंधान टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये प्रमोद को भी गिरफतार कर लिया गया है।