सोनीपत (
आदेश त्यागी ) देश की तरक्की के लिए कैशलैस सिस्टम अति आवश्यक है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति नकद लेन-देन की बजाए कैशलैस तकनीक के विभिन्न साधनों जिसमें ई-वोलेट, ई-बैकिंग, पेटीएम व अन्य बैंकों द्वारा दी जा रही आनलाइन ट्रांजेक्शन की सुविधाओं का प्रयोग करे। इसी कार्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रशिक्षण कार्य चलाए जा रहे हैं। अतिरिक्त उपायुक्त शिव प्रसाद शर्मा रविवार को लघु सचिवालय में सरकारी कर्मचारियों व विभिन्न विभागों से जुड़े एनजीओ के लिए चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि कैशलैस सिस्टम आज समय की जरूरत है। आज हमारा मोबाइल फोन ही हमारा ई-बटुआ है और इस पर विभिन्न एप लोड करवाकर आप अपने बैंकिंग से जुड़े हुए सभी कार्य पूरे कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहले बैंकों से कैश निकलवाकर कर्मचारियों को वेतन व अन्य भुगतान करते थे तो लूटपाट की अनेकों घटनाएं सामने आती थी। इसके बाद सभी को वेतन व अन्य भुगतान आनलाइन करवाए गए और इससे लुटपाट की घटनाएं कम हुई। अब वक्त आ गया है कि हमें अपने प्रत्येक छोटे-बड़े लेन-देन को आनलाइन करना होगा। प्रत्येक व्यक्ति खुद भी आनलाइन बैंकिंग का प्रयोग करे और अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें। इस दौरान विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा सभी कर्मचारियों को ईवोलेट, यूपीआई, पेटीएम, बड्डी सहित विभिन्न मोबाइल एप व कंप्यूटर साफ्टवेयर की प्रैक्टिकल जानकारी दी गई और मौजूद लोगों से ट्रांजेक्शन करवाकर भी देखी गई। इस अवसर पर सभी यूनिवर्सिटी के स्टाफ, वीएलए, सीएससी स्टाफ, सिंचाई विभाग सहित 1500 से ज्यादा कर्मचारियों और संगठनों को दिया। इस अवसर पर डीआरओ सुरेश कुमार, सीटीएम सुरेंद्र दून सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।