सोनीपत इंडिया की दहाड़ ( आदेश त्यागी ) : झरोठ चौकी पुलिस ने एक ट्राले में ईंटों के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही अवैध शराब पकड़ी है। पकड़ी गई करीब 100 पेटी शराब पर अग्रेंजी लेबल लग हुआ है। ट्राला चालक मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने ट्राले सहित शराब को काबू कर जांच शुरू कर दी है।
झरोठी चौकी पुलिस को सूचना मिली कि मुख्य मार्ग पर चौधरी ढाबे के पास एक ट्राला असंतुलित होकर सडक़ किनारे पेड़ से टकरा गया। चौकी इंचार्ज संजय शर्मा जब मौके पर पहुंचे तो जांच करने पर पाया कि ट्राले में ईंटों के नीचे शराब की पेटियां छिपाकर ले जाई जा रही थी। ट्राला चालक मौके से फरार था। जांच करने पर पुलिस टीम ने पाया कि ट्राले में 45 पेटी रॉयल स्टेग व 60 पेटी मेकडॉल अंग्रेजी शराब की पेटी ईंटों के नीचे छिपाकर रखी हुई हैं। चौकी इंचार्ज संजय शर्मा का कहना है कि ट्राला राजस्थान नंबर का है, फिलहाल चालक फरार है। शराब व ट्राले को जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है कि उक्त शराब को कहां से लाया गया था और कहां पर ले जाया जा रहा था।