सोनीपत इंडिया की दहाड़ , ( आदेश त्यागी ) : चुनाव के दौरान सैनिकों को वोट डालने के लिए अब डाक से पोस्टल बैलेट भेजने की बजाए इलैक्ट्रानिकलि ट्रांजमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ईपीबीएस) किया गया शुरू किया गया है। इसके सिस्टम के तहत प्रत्येक सैनिक को ऑनलाइन बैलेट पेपर भेजा जाएगा और इसके लिए उसे एक कोड दिया जाएगा। इस कोड की इंट्री करके वह अपनी पसंद के प्रत्याशी को वोट देकर वापिस डाक से अपना मतपत्र भेजेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हरियाणा के सभी जिलों के डाटा इंट्री आपरेटरों को सोनीपत में शुक्रवार को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त के मकरंद पांडुरंग ने बताया कि चुनाव के दौरान विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी पर तैनात सैनिकों के लिए डाक द्वारा मतपत्र भेजे जाते थे। इससे कई बार मतपत्र पहुंचने में दिक्कत आती थी और अधिकतर सैनिक अपना वोट देने से वंचित रह जाते थे। इस पूरी प्रक्रिया पर गौर करते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने अब (ईपीबीएस ) इलैक्ट्रानिकलि ट्रांजमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम शुरू किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण देते हुए प्रशिक्षक संजय श्रीवास्तव ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण देते हुए बताया कि इस सिस्टम के तहत नामांकन को अंतिम रूप देने के बाद सैनिकों की प्राप्त सूची के अनुसार सभी को उनकी पोस्टिंग यूनिट में ईपीबीएस सिस्टम से पोस्टल बैलेट भेजे जाएंगे। इसके लिए सैनिक को पिन नम्बर भेजा जाएगा और भेजे गए सभी कागजों जिनमें लिफाफा और बैलेट पेपर पर क्यूआर कोड अंकित होगा। दस दौरान उन्होंने बताया कि ईआरओ नेट के प्रशिक्षण हेतू जिला सोनीपत में नियुक्त सभी बीएलओज की टे्रनिंग 18 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे लघु सचिवालय स्थित कांफे्रंस हॉल में आयोजित की जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त शिव प्रसाद शर्मा, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी जगदीश मेहता, निर्वाचन तहसीलदार सरला कौशिक, निर्वाचन कानूनगो राजेंद्र सहित कई अधिकारी मौजूद थे।