सोनीपत इंडिया की दहाड़ , ( आदेश त्यागी ) सरकारी अस्पतालों के बेड पर बिछने वाली सफेद रंग की मैली चदरों से अब मरीजों को छुटकारा मिल गया है। मुख्यमंत्री ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों को सप्ताह के प्रत्येक दिन अलग-अलग रंग की चदर बिछाने के लिए उपलब्ध करवा दी है। अस्पताल के वार्ड, प्रसूति कक्ष के अलावा सभी बेडों पर बैंगनी रंग की चदरें बिछा दी गई हैं। नई चदरें बिछने से मरीजों भी खुश नजर आ रहे है। अस्पतालों में आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों की अक्सर शिकायतें रहती थी कि उनके बेडों की चदरों को कई-कई दिनों तक नहीं बदला जाता। जिससे उनमें से दुर्गंध आने लग जाती है तथा इंफेक्शन का भी खतरा बना रहता है। विभाग ने अब यह निर्णय लिया गया है।
इन कलर ही होंगी चदरें
अस्पताल वार्ड के बेडों पर अब सोमवार को बैंगनी, मंगलवार को गहरा नीली, बुधवार को नीली, बृहस्पतिवार को हरी, शुक्रवार को पीली, शनिवार को संतरी व रविवार को पीच कलर की चद्द बिछाई जानी शुरु कर दी है। प्रत्येक बेड शीट पर सरकार द्वारा निर्धारित वार भी छपा हुआ होगा, ताकि मरीजों को भी पता लगता रहे कि किस वार को किस रंग की चदर बिछाई जानी है।
बोले एसएमओ
अस्पताल के एसएमओं डॉ. दिनेश छिल्लर ने कहा कि मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने इस योजना की शुरूआत की है। इससे लागू भी कर दिया गया है। वह आदेशों के अनुसार आए दिन चद्दरों को बदलवा भी रहे है।