सोनीपत इंडिया की दहाड़ , ( आदेश त्यागी ) कस्बे खरखौदा के सांपला मार्ग बाईपास पर कार सवार ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी। जिसमें घायल स्कूटी सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने कार चालक पर मामला दर्ज लिया है।
सिसाना निवासी संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 25 दिसंबर को सांपला में आयोजित मुख्यमंत्री मनोहर लाल की रैली में हिस्सा लेकर वह अपने भतीजे अंकित के साथ अपने गांव वापिस लौट रहे थे। उसका भतीजा स्कूटी चला रहा था और वह पीछे बैठा हुआ था। जब वह खरखौदा के बाईपास पर गणेश होटल के पास पहुंचे तो सामने से आ रही एक कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। वह कुछ कर पाते इससे पहले ही कार सवार फरार हो गया। ऐसे में गंभीर रूप से घायल अपनी भतीजे अंकित को वह पीजीआइ, रोहतक लेकर गए। जहां पर इलाज के दौरान अंकित ने दम तोड़ दिया। शिकायत पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।