लिटल एंजल्स स्कूल में चिल्ड्रन मेगा मार्ट का आयोजन

सोनीपत इंडिया की दहाड़ , (  आदेश त्यागी )      27 snp-1 लिटल एंजल्स स्कूल में चिल्ड्रन मेगा मार्ट का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हें-मुन्ने बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस आयोजन के दौरान विद्यालय के चेयरमैन आशीष आर्य, प्रधानाचार्या आशा गोयल व मुख्याध्यापिका गीता अरोड़ा व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस मेगाा मार्ट के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में व्यावहारिक कुशलता को बढ़ाना व मनोरंजन है। यहां बच्चों के लिए अनेक स्टॅाल व कई गेम के स्टॉल भी लगाए गए हैं, जिनमें खिलौने, स्टेशनरी, फल, सब्जियां, यमी स्वीट कोर्न, कैंडी फ्लॉस, पॉप कोर्न, यमी स्माइली, फिंगर चिप्स के स्टॉल लगाए गए। इन स्टॅाल के द्वारा बच्चों को स्वयं से खरीदारी करने के गुण सिखाए गए। इस मेगा मार्ट का आयोजन बच्चों को आत्मनिर्भर व टै्रफिक नियमों की जानकारी देने के लिए किया गया है। साथ ही बच्चों को बताया गया है कि बाजार में घूमते हुए अपने माता-पिता के साथ रहें, किसी अजनबी से बात न करें। मेगा मार्ट में बच्चों के लिए राइड्स भी थे, जहां बच्चे पूरा आनंद ले रहे थे। विद्यालय के चेयरमैन आशीष आर्य ने सभी अध्यापकों व बच्चों को चिल्ड्रन मेगा मार्ट व क्रिसमस कार्निवाल के आयोजन के लिए बधाई दीं। उन्होंने सभी बच्चों से बातचीत की व उन्हें खरीददारी व ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। प्रधानाचार्या आशा गोयल व मुख्याध्यपिका गीता अरोड़ा ने भी बच्चों से बातचीत की व पौष्टिक भोजन के गुणों के बारे में बताया। उन्होंने यह भी समझाया कि उचित वस्तु का चुनाव करके ही खरीदारी करनी चाहिए और अपना व अपने सामान का ध्यान रखना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *