एक शातिर बदमाश सहित पांच युवक अवैध हथियारों सहित काबू  पुलिस ने अलग-अलग मामले किए दर्ज 

सोनीपत इंडिया की दहाड़ ब्यूरो ( आदेश त्यागी )       पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों से पांच युवकों को अवैध हथियारों सहित किया गया है। पुलिस ने पांच के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए हैं। गोहाना थाना सदर पुलिस ने अलग-अलग दो जगहों से दो युवकों को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया। सदर थाना के हवलदार कृष्ण कुमार ने टीम के साथ गांव लाठ-जौली के निकट संदिग्ध हालत में घूम रहे एक युवक को पिस्तौल के साथ दबोचा। आरोपी की पहचान सोनीपत में गांव सेरशाह निवासी अरुण पुत्र मीर सिंह के रूप में हुई। दूसरी घटना में सदर थाना के अंतर्गत मुंडलाना चौकी इंचार्ज जलजीत ने टीम के साथ गांव चिड़ाना के निकट एक युवक को अवैध पिस्तौल के साथ दबोचा। आरोपी की पहचान पानीपत जिले में गांव औसर निवासी प्रवेश पुत्र रणधीर के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया। वहीं एसआईटी शाखा खरखौदा पुलिस ने एक शातिर बदमाश को अवैध हथियार सहित गिरफतार किया हैं। आरोपी नरेन्द्र पुत्र दरियाव सिंह निवासी भटगांव जिला सोनीपत का रहने वाला है।
तीसरी घटना में एसआईटी शाखा खरखौदा में नियुक्त संदीप कुमार टीम के साथमामा-भांजा चौक सोनीपत की सीमा में मौजूद था कि इन्हे एक युवक संदिग्ध अवस्था में घुमते हुए  काबू किया। तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर मिला। आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना शहर सोनीपत में मामला दर्ज किया गया। अनुसंधान टीम द्वारा आरोपी से प्राराम्भिक पूछताछ करने पर बताया कि वर्ष 1992 से लेकर 2013 तक विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा कई मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। चौथी घटना में एसआईटी शाखा सोनीपत पुलिस ने आरोपी अमन पुत्र रविन्द्र निवासी सुभाष नगर शहर सोनीपत को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। एसआईटी शाखा सोनीपत में नियुक्त मुख्य सिपाही मनमोहन ने एटलस रोड़ सोनीपत की सीमा से एक युवक संदिग्ध अवस्था में घुमते हुए काबू किया। तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देशी पिस्तौल 312 बोर व दो जिन्दा कारतूस मिले। आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना सिविल लाईन सोनीपत में मामला दर्ज किया गया। यहां ये भी बतां दे कि अवैध हथियार को आरोपी ने अमित पुत्र वेदप्रकाश निवासी सुभाष नगर से लिया था। आरोपी अमित को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पांचवी घटना में थाना सदर सोनीपत पुलिस ने मुकेश पुत्र मोहदेव निवासी आर्दश नगर को कमानीदार चाकू सहित गिरफ्तार किया है। सदर सोनीपत प्रभारी रमेश चन्द्र रोहट नहर पुल की सीमा में मौजूद था कि इन्हें एक युवक संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया। जिसको काबू करके तलाशी लेने पर इसके कब्जे से एक कमानीदार चाकू मिला। आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना सदर सोनीपत में मामला दर्ज किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *