सोनीपत इंडिया की दहाड़ ब्यूरो ( आदेश त्यागी ) कांग्रेस नेता नवीन राणा ने बताया की नोटबंदी के कारण जो हालात पैदा हुए हैं वो 31 दिसम्बर के बाद भी सुधरते नजर नहीं आ रहे ।
भाजपा सरकार ने ढाई साल में एक भी नया काम नहीं किया
हम नोटबंदी के फैसले के खिलाफ नही हैं कालाधन बाहर आना चाहिए, ज्यादातर कालाधन देश के बाहर खातों में है।। आम आदमी किसान-मजदूर आदि को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है, अर्थव्यवस्था को भारी नुक्सान हुआ, , मोदी जी हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने के वादे के कारण सत्ता पर काबिज हुए थे। “… नवीन राणा ने बात करते हुए बताया कि बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही जीवन सार्थक बनता है” सोनीपत क्षेत्र के विकास के लिए हर वर्ग को साथ लेकर आगे चलेंगे।