सोनीपत इंडिया की दहाड़ ब्यूरो ( आदेश त्यागी ) एसआरएम विश्वविद्यालय के विधिक सेवा क्लिनिक द्वारा गांव जठेड़ी की चौपाल में एक कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता गांव की सरपंच सुनीता देवी एवं महिला पंच बबीता एवं रचना ने सक्रिय भागीकारी निभाई। ग्रामीण रमेश कुमार, सुबे सिंह एवं प्रवीण कुमार सहित लगभग 100 लोगो ने शिविर में कानूनी जानकारी प्राप्त की एवं अपनी समस्याओं के बारे में अवगत करावाया। विधि सेवा क्लिनिक के संयोजक सहायक प्रो. राजेश कुमार ने शिविर के उदेश्यों के बारे ग्रामीणों को अवगत करवाया। एडवोकेट सिद्धार्थ कौशिक एवं आरके मोहित गुप्ता ने ग्रामीणों को महिलाओं से संबंधित कानूनी अधिकारों के बारे में बताया। विधि विभाग के छात्रों प्रवीण सांगवान, अनिल सहरावत, अमित भौरिया, उमेश हुडडा एवं साहिल अरोड़ा ने शिविर की गतिविधियों को अपनी डायरियों में नोट किया।