सोनीपत इंडिया की दहाड़ ब्यूरो ( आदेश त्यागी ) वर्ष-2016 की विदाई के साथ नव वर्ष-2017 के आगमन को अविस्मरणीय बनाने के लिए टूरिस्ट कॉम्पलेक्स एथनिक इंडिया-राई पूरी तरह से तैयार है। यह कहना है हरियाणा पर्यटन विभाग के मैनेजिंग डायरेक्टर समीरपाल सरो का। उन्होंने कहा कि नये साल के जश्र के लिए एथनिक इंडिया ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
एथनिक इंडिया राई में नये साल के धमाकेदार आगाज के लिए जोरदार तैयारियां की हैं। नव वर्ष के स्वागत और वर्ष-2016 की अंतिम रात्रि को यादगार बनाने के लिए एथनिक इंडिया कुछ अलग करने को तैयार है। पर्यटन विभाग के मैनेजिंग डायरेक्टर समीरपाल सरो कहते हैं कि नये साल की शुरुआत हर व्यक्ति यादगार बनाना चाहता है। लोगों की इस कोशिश को साकार रूप देने के लिए एथनिक इंडिया ने भी कमर कस ली है। इसके लिए एथनिक इंडिया में स्वर-लहरियां बिखेरने का प्रबंध किया गया है, जिसका आनंद उठाने के लिए लोगों को अलग से कोई खर्चा करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सरो ने कहा कि एथनिक इंडिया राई में 31 दिसंबर, 2016 की रात्रि गीत-संगीत के नाम रहेगी। इसका खास बंदोबस्त किया गया है। आगंतुकों के लिए नये साल के शुभारंभ अवसर पर परोसने के लिए लजीज व्यंजन तैयार कराये जायेंगे। एथनिक इंडिया में आने वाले अतिथिगण संगीत की मधुर ध्वनियों के साथ जायकेदार व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। यही नहीं एथनिक इंडिया में पूरे परिवार का ध्यान रखा जा रहा है। समस्त परिवार के साथ आने वाले लोगों को भी पूरे परिवार के अनुकूल माहौल मिलेगा। बच्चों के लिए बोन फायर का आयोजन किया जाएगा। मैनेजिंग डायरेक्टर समीरपाल सरो कहते हैं कि एथनिक इंडिया में लोगों को फैमिली पैकेज मिलेगा, यानि कि एक ही स्थान पर पूरे परिवार को नव वर्ष का जश्न मनाने को मिलेगा। लोगों की जेब पर भी कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा।