बचत खाता उपभोक्ता को लगाया 36 हजार का चुना पीएनबी गोहाना शाखा का मामला  

सोनीपत इंडिया की दहाड़ ब्यूरो ( आदेश त्यागी )      28 snp-3 गोहाना के सिविल मार्ग स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की मुख्य शाखा में बचत खाता उपभोक्ता को 36 हजार रुपये का चुना लगाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। कॉपी में इंट्री होने के बाद उपभोक्ता को पैसे देने से मना कर दिया गया। जबकि बैंक प्रबंधक के साथ अन्य स्टॉफ के सदस्यों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। पीडि़त उपभोक्ता ने मामले की शिकायत शहर थाना में भी की।
गांव सिवानामाल निवासी रामपाल पुत्र लखीराम ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने गोहाना की पीएनबी शाखा में बचत खाता संख्या 0667000108365707 खुलवा रखा है। रामपाल ने कहा कि 12 अगस्त 2011 को खाता खुलवाया था। जिसके बाद उसने अपने खाते में 1 लाख 77 हजार रुपये जमा करवाए। जिसमें से 1 लाख 51 हजार 800 रुपये की राशि निकलवाई गई। 36 हजार रुपये शेष रह गए। उन्होंने कहा कि जब वह बुधवार को अपने खाते से पैसे निकलवाने के लिए पहुंचा तो केवल खाते में केवल एक हजार 168 रुपये शेष मिले। रामपाल का कहना है कि बैंक अधिकारियों ने उसे सीधे तौर पर 36 हजार रुपये का चुना लगाने का काम किया। जब उन्होंने बैंक अधिकारियों से कॉपी के साथ खाते की जांच करने की बात कहीं तो उस पर लाल पैन फेर दिया गया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। पीडि़त उपभोक्ता ने मामले की शिकायत शहर थाना में भी की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *