सोनीपत इंडिया की दहाड़ ब्यूरो ( आदेश त्यागी ) गांव बैंयापुर में युवक का शव मिलने से सनसनी फैली गई। युवक के सिर पर ईंट मारकर व शव पर तेजधार हथियार के निशान मिले है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोनीपत के गांव बैंयापुर निवासी प्रेम सिंह ने बताया है कि ऋषिपाल शाम को घर से गया था। जिसके बाद सुबह पता चला कि ऋषिपाल का शव हरसाना के पास एक कमरें में पडा हुआ है। जब मौके पर जाकर देखा तो उसके सिर में ईंट मारकर व तेजधार हथियार से हमला कर हत्या की गई है। उन्हें किसी पर शक भी नहीं है। डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि गांव बैंयापुर निवासी ऋषिपाल का शव हरसाना रोड पर खेत में बने कमरे में मिला है। शव पर तेजधार हथियार से हमला किया गया है। वही सिर पर भी चोट के निशान पाए गए है। पुलिस ने शव का अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके वारिसो को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस ने मृतक के पिता प्रेम सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।