स्वास्थ्य विभाग अम्बाला द्वारा आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पतरेहडी में मुफ्त नेत्र जांच व मोतिया बिन्द आप्रेशन स्क्रीनिंग मेगा कैंप का आयोजन

अम्बाला इंडिया की दहाड़ ब्यूरो        स्वास्थ्य विभाग अम्बाला द्वारा आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पतरेहडी में मुफ्त नेत्र जांच व मोतिया बिन्द आप्रेशन स्क्रीनिंग मेगा कैंप का आयोजनPhoto--7 सिविल सर्जन डा0 विनोद गुप्ता के मार्गदर्षन में तथा नोडल अधिकारी डॉ पवन चौधरी की अध्यक्षता में किया गया । इस मुफत मेगा नेत्र जांच षिविर में नेत्र विषेशज्ञ डॉ सुधा बजाज व डॉ संगीता भगत की टीम द्वारा 429 मरीजों का चैकअप व मुफत दवाईयां दी गई तथा मोतिया बिन्द आप्रेशन के लिए चुने गये  26 मरीजों को आप्रेशन हेतु पुराना सिविल अस्पताल अम्बालाष्षहर में मुफ्त लैंस डालने हेतु मरीजों की सुविधानुसार बुलाया गया । इस अवसर पर प्रवर चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शहजादपुर डॉ तरूण प्रसाद पीएचसी पतरेहडी ईन्चार्ज डॉ विनोद सैनी  डॉ पूनम सैनी डॉ मुकेष कुमार,डॉ रिषू  डॉ मनदीप सचदेवा डॉ विपिन भण्डारी  व जिला मास मिडिया अधिकारी सुदेश कम्बोज द्वारा आंखो के रोगो से बचाव बारे विस्तृत जानकारी दी गई ।
  डॉ पवन चौधरी ने शिविर में उपस्थित सभी व्यक्तियों को आंखों के महत्व , रोगोंं से बचाव, सफेद मोतिया तथा काला मोतिया के उपचार, विटामिन ए का महत्व, हरी पतेदार सब्जियां व मौसमी फल तथा सन्तुलित आहार के सेवन, आखों को नुकीली वस्तुयो व चोट से बचाने, धुम्रपान न करना आदि विषयों  की जानकारी देते हुए बताया कि आंखे हमारे शरीर की प्रधान इन्द्रियों में आती हैं इनकी उचित देखभाल करना जरूरी है। ताकि इस संसार की सुंदरता का आनंद लिया जा सके।
    ग्राम  पंचायत पतरेहडी की ओर सें षिविर को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग दिया। ग्राम से आए मौजिज व्यक्तियों जगमाल सिंह, पवन राणा, राजकुमार सैनी, पूर्व सरपंच पंजेटो रामेष्वर सैनी, आशा वर्कर, आंगनवाडी वर्कर व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का भी पूरा सहयोग रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *