हरियाणा सरकार राई को बनाएगी खेल यूनिवर्सिटी, केंद्र देगी मदद   साईं की तर्ज पर हरियाणा में बनेगा स्पोटर्स अथारिटी ऑफ हरियाणा : अनिल विज

 सोनीपत इंडिया की दहाड़ ब्यूरो  ( आदेश त्यागी )      28 snp-4 केंद्रीय खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्यमंत्री विजय गोयल ने कहा कि देश के गली मोहल्ले में खेलने वाले उदयमान खिलाडिय़ों के लिए केंद्र सरकार जल्द ही एक्सीलेंस ऑफ स्पोटर्स पोटर्ल तैयार करेगी। अगर आपको कहीं कोई खिलाड़ी बेहतर खेलता दिखे तो उसका विडियो बनाकर बायोडाटा सहित इस पोटर्ल पर डालें। हम उस खिलाड़ी को चिह्नित कर उसे स्पोटर्स अथारिटी ऑफ इंडिया (साईं) के केंद्रों पर प्रशिक्षण देकर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनाएंगे। गोयल मंगलवार देर सांय मोतीलाल नेहरू खेलकूद स्कूल राई के 42वें वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि खेलोगे तो खिलोगे और इसी सूत्रवाक्य को साकार करते हुए हम केंद्र व प्रदेश में खेलों के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार मोतीलाल नेहरू खेलकूद स्कूल राई को खेल विश्विद्यालय के तौर पर विकसित करेगी और केंद्र सरकार इसमें पूरी मदद देगी। इसके अलावा मोतीलाल नेहरू खेलकूद स्कूल राई भी इसी तरह काम करेगा और इसे स्पोटर्स स्पैशलाइज्ड स्कूल के तौर पर तैयार किया जाएगा। गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार मणिपुर में राष्ट्रीय खेल विश्विद्यालय स्थापित करेगी और इसके लिए मैने वहां का दौरा भी कर लिया है।
 खेल स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस स्कूल के विद्यार्थियों और खिलाडिय़ों ने देश-दुनिया में अपनी धूम मचाई है। उन्होंने कहा कि स्कूल एक दिन में नहीं बन जाते बल्कि उन्हें बनाने में वर्षों की मेहनत, समर्पण और अनुशासन का मिश्रण शामिल होता है। उन्होंने अपने संबोधन में स्कूल की पुस्तिका द राईस्ट में लिखी दो कविताएं पढ़ी और अपनी एक खुद की कविता के जरिए भी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। शिक्षकों व अभिभावकों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे गीली मिट्टी की तरह होते हैं और दोनों को मिलकर उन्हें संवारना होगा।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए प्रदेश के खेल मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रही है। जल्द ही प्रदेश के सभी जिलों में चार-चार खेल नर्सरियां स्थापित की जाएंगी। खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्पोटर्स अथारिटी आफ इंडिया (साईं) की तर्ज पर स्पोटर्स अथारिटी आफ हरियाणा स्थापित की जा रही है। उन्होंने कहा कि एमएनएसएस राई आज हिंदुस्तान के सबसे विकसित स्कूलों में से एक है और यहां से विद्यार्थी देश के कई बड़े पदों पर हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल अभिनव भारत की कार्यशालाएं हैं और आने वाले नागरिकों को बनाती हैं। शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी जरूरी बताते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे तभी आगे बढ़ेंगे जब उन्हें सर्वांगीण विकास के साधन उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि राई खेलकूद स्कूल की जिस लक्ष्य के साथ स्थापना की गई थी वह उससे कहीं भटक गया और हम इसे दौबारा से उसी दिशा में लाने के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक साधारण स्कूल नहीं है, क्योंकि अगर साधारण स्कूल होता तो यहां खेल नहीं शिक्षा मंत्री बोल रहा होता। खेल उपलब्धि की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले साल यहां से 300 बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीते हैं, लेकिन हमें और आगे बढना होगा। उन्होंने कहा कि हमने स्कूल को स्पोटर्स यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की है लेकिन स्कूल यथावत चलता रहेगा। सरकार बनते ही बच्चों के लिए यहां सात करोड़ की लागत से शूटिंग रेंज तैयार की गई है। प्रदेश की खेल नीति की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि हमने बड़ी मेहनत के बाद दुनिया में सबसे बेहतरीन खेल नीति बनाई है। प्रदेश के सभी 6500 गांवों में व्यायामशालाएं व योगशालाएं बनाने का काम किया जा रहा है।  उन्होंने इस दौरान खेल स्कूल राई के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए निदेशक एवं प्राचार्या भारती अरोड़ा को बधाई भी दी। इस दौरान सांसद रमेश कौशिक, स्कूल की निदेशक एवं प्राचार्या भारती अरोड़ा, खेल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव केके खंडेलवाल, प्रदेश के खेल निदेशक जगदीप सिंह, आईजी सुमन मंजरी सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *