सोनीपत इंडिया की दहाड़ ब्यूरो ( आदेश त्यागी )
वीरवार सुबह उस समय बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ट्रैक का करीब 3 फुट का टुकड़ा क्रैक हो गया। हालांकि गनीमत ये रही कि जब तक कुरुक्षेत्र-दिल्ली पैसेंजर चल पाती तभी लाइनमैन रविन्द्र ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी और बड़ा हादसा होते-होते बचाया। सोनीपत में वीरवार सुबह हजारों जिंदगियां बच गई, वो भी की-मैन रविंद्र की सजगता के चलते। सोनीपत रेलवे स्टेशन पर कुरुक्षेत्र से दिल्ली जाने वाली केडीएम पैसेंजर चलने के लिए तैयार खड़ी थी, लेकिन तभी ट्रैक पर दरार आ गई, लेकिन रविंद्र नाम के की-मैन ने इसे देख लिया और इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने ट्रैन को रुकवा दिया और ट्रैक को मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया गया। हालांकि ट्रैक ठीक होने के बाद ट्रेनों का अवागमन फिर से सुचारू रूप से शुरू हो गया। इस मामले में रेलवे कर्मचारी राजपाल ने बताया कि सुबह जब केडीएम पैसेंजर प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी तभी रविंद्र नाम के की-मैन ने ट्रैक में दरार देखी और इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। जिसके बाद तुरन्त कर्मचारियों ने ट्रैक को ठीक किया।
