सोनीपत इंडिया की दहाड़ ब्यूरो ( आदेश त्यागी ) तीन बच्चों के अपहरण का मामले में पुलिस ने तीसरे बच्चे को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया है। वही पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद खुलासा किया है कि मुख्य आरोपी सुमित बच्चों को जान से मारना चाहता था। पुलिस ने मुख्य आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया है।
गांव कबीरपुर निवासी नरेंद्र ने 27 दिसंबर को देर रात सदर थाने में शिकायत दी थी कि उसके दो लडक़े आर्यन और अमन व एक लडक़े दिपांशु को सुमति नाम के युवक ने अपहरण कर लिया है। सुमित ने उसके घर में दुकान कर रखी थी। जिसके बाद करीब छह महीने पहले खाली करवाया गया था, जिस दौरान सुमित और नरेन्द्र की आपस में कहासुनी हुई थी। जिसके बाद रंजिश रखते हुए उसने तीनों लडक़ो का अपहरण किया है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर दो बच्चों को पहले बरामद कर लिया था, जिनका ईलाज अस्पताल में चल रहा है। वही तीसरे बच्चे को भी पुरानी दिल्ली से बरामद कर लिया गया है। सदर थाना प्रभारी प्रह्लाद ने बताया है कि अपहरण के मामले में दो आरोपियों विकास और अमन को गिरफ्तार किया गया है। वही आरोपियों ने बताया है कि दुकान की बात पर ही रंजिश रखते हुए सुमित ने तीनों बच्चों का अपहरण किया था और वह उन्हें मारना चाहता था और दो बच्चों को उसने मारपीट के बाद अलग-अलग स्थान पर छोड़ कर तीसरे को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में बिठाकर छोड़ा गया था। हमें गांव के पास उतारकर अपनी कार लेकर फरार हो गया था। पुलिस मुख्य आरोपी को सुमित को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।