सोनीपत इंडिया की दहाड़ ब्यूरो ( आदेश त्यागी ) गांव नांदनौर के पास यमुना-नांदनौर रोड पर एक तेज रफ्तार टै्रक्टर ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। जिसके बाद बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि रेत की खान के कारण हादसा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
गांव नांदनौर निवासी सुनील किसी काम से युमना नदी पर गया हुआ था। जैसे ही वह यमुना नदी से वापस अपने घर पर आ रहा था। उसी दौरान गांव नांदनौर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने उसे कुचल दिया। ट्रैक्टर-ट्राली द्वारा कुचले जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन प्रवीन ने बताया है कि यमुना नदी पर रेत की खान के कारण ये हादसा हुआ है। यहां से ट्रैक्टरों द्वारा चोरी से रेत ले जाया जाता है। जिसकी शिकायत पुलिस को भी दी जा चुकी है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके कारण ये हादसा हुआ है। युवक की मौत पर ग्रामीणों ने नांदनौर रोड पर रोष प्रदर्शन किया। वही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया। डीएसपी राहुल देव ने बताया है कि ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है। युवक नांदनौर गांव का रहना वाला है। ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही रेत के मामले में भी जांच की जाएगी।