जिला उपायुक्त डॉ. एस.एस.फूलिया ने लघु सचिवालय के प्रागंण में स्थित ई-दिशा केन्द्र एवं उपमण्डल अधिकारी कार्यालय जगाधरी में 4 स्वाईप पी.ओ.एस. मशीनों का विधिवत रूप से उदघाटन किया

यमुनानगर,इंडिया की दहाड़ ब्यूरो ,  IMG_20161230_112224 उपायुक्त डॉ. एस.एस.फूलिया ने लघु सचिवालय के प्रागंण में स्थित ई-दिशा केन्द्र एवं उपमण्डल अधिकारी कार्यालय जगाधरी में 4 स्वाईप पी.ओ.एस. मशीनों का विधिवत रूप से उदघाटन किया। इन कार्यालयों में इन मशीनों के लगने से सभी प्रकार की सेवाओं की फीस यानि मोटर वाहन रजिस्ट्रेशन, भूमि रजिस्ट्री, चालक लाईसैंस फीस व अन्य फीसे, नकद न लेकर कैशलैस प्रणाली से ली जाएगी। उपायुक्त ने इन पी.ओ.एस. मशीनों पर स्वयं मनी ट्रांजैक्शन किया।
इस मौके पर उपायुक्त डॉ. फूलिया ने कहा कि सरकार ने लोगों को कैश लैस पैंमेंट के बारे में विभिन्न तरीके अपनाने के लिए जागरूक करने व कैश लैस पैमेंट के मुख्य पांच तरीके अपनाने की जानकारी देने का कार्यक्रम चलाया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सभी कार्यालयों में पी.ओ.एस. मशीने  शीघ्र लगा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को कैश लैस प्रणाली में किसी सेवा या वस्तु के बदले पैसे या राशि देने की आवश्यकता नही है बल्कि कैश लैस तरीकों से तुरंत पैमेंट हो जाती है। उन्होंने कहा कि यह ऐसी तकनीक है जिसमें किसी सेवा या वस्तु के बदले धन राशि अदा करने की आवश्यकता नही होती। उन्होंने स्पष्ट किया कि कैश लैस पैमेंट प्रणाली में हर व्यक्ति थोड़ी सी जानकारी हासिल कर कार्डस-पीओएस, यूपीआई, ई-वालेट, यूएसएसडी तथा आधार अनऐबल्ड सिस्टम के माध्यम से किसी सेवा या वस्तु के बदले डिजिटल कैश लैस पैमेंट कर सकता है।
इस अवसर पर जगाधरी के एस.डी.एम. भारत भूषण कौशिक, जिला राजस्व अधिकारी एम.एस.सागंवान, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी गगनदीप सिंह, जिला सूचना अधिकारी रमेश गुप्ता, एस.डी.एम. कार्यालय की अधीक्षक चंद्रकांता, कलर्क संजीव कुमार, राजीव कुमार, गगन सिंह सहित अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *