बाल विवाह रूकवाकर छात्रा को दिया पढऩे का मौका

DPR_0014सोनीपत,इंडिया की दहाड़ ब्यूरो  ( आदेश त्यागी )  अतिरिक्त उपायुक्त शिव प्रसाद शर्मा ने बताया कि बाल विवाह के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बीसवां मील स्कूल की छात्रा की शादी रूकवाकर अब उसे दोबारा से अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया गया है।
अपने कार्यालय में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रेकथ्रू संस्था द्वारा लिंग भेदभाव के खिलाफ चलाए जा रहे मिशन हजार विडियो वैन कार्यक्रम के दौरान 03 नवंबर को बीसवां मील स्कूल में तारों की टोली का एक छात्रा द्वारा उसके परिवार द्वारा बाल विवाह करवाया जा रहा है। इसके साथ ही बाल विवाह रूकवाने का अनुरोध भी किया। इस पर संस्था के सदस्यों ने लडक़ी के माता-पिता का नाम, पता व मोबाईल नंबर लिए और परिजनों को मिलने के लिए कहा। स्कूल के कॉडिनेटर हरदत्त व रवीन्द्र के साथ लडक़ी के पिता की कॉऊंसलिंग की गई। इसके साथ ही लडक़ी के पिता का सोनीपत व बिहार का का संपर्क लेकर तारों की टोली के बच्चों को भी इस मुद्दे पर सहयोग के लिए प्रोत्साहित किया। परिजनों द्वारा सहयोग न करने पर संस्था द्वारा अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय से संपर्क किया गया।
शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही हमने तुरंत जिला बाल संरक्षण अधिकारी से इस संबंध में बातचीत की और निर्देश दिए कि बच्ची और उसके पिता के ब्यान दर्ज कर रिपोर्ट करें। उन्होंने बताया की प्रोटेक्शन ऑफिसर ने लडक़ी के पिता से स्पथ पत्र लिया जिसमें गांव के पूर्व सरपंच की भी गवाही करवाई गई। उन्होंने बताया कि एडीसी कार्यालय से एक पत्र बिहार में वैसाली के जिला उपायुक्त एवं प्रोटेक्शन ऑफिसर को भेजा, ताकि वहां शादी का आयोजन ना हो सके। उन्होंने बताया कि डीएलएसए को भी इस बाल विवाह के संदर्भ में जानकारी दी जिसपर उन्होंने अपने स्तर पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद डीएलएसए की तरफ से वैसाली जिले के डीएम को पत्र भेजकर बाल विवाह रूकवाने के आदेश दिए गए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने लगातार 02 दिसंबर को स्कूल जाकर पता किया गया कि लडक़ी स्कूल आ रही है या नहीं। यहां पाया गया कि 04 दिसंबर को होने वाली लडक़ी की शादी रद्द कर दी गई है और लडक़ी स्कूल आ रही है। उन्होंने बताया कि इसके बाद लडक़ी के परिजनों को बुलाया और पूछा तो उन्होंने बताया कि वह सुरक्षा के चलते लडक़ी की शादी कर जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहते थे। अब उन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया है और वह लडक़ी की आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *