चंडीगढ़ इंडिया की दहाड़ ब्यूरो हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश के 590 बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य सुपरवाइज़र (एमपीएचएस) को नि:शुल्क मोबाइल सीयूजी सिम दिये गये हैं। इन प्रत्येक सिम पर 100 रुपये की मासिक टॉक वैल्यू दी गई है।स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस संबंध में कर्मचारी यूनियन ने अपनी मांग रखी थी, जोकि सीयूजी सिम उपलब्ध करवाने के साथ पूरी हो गई है। इस सुविधा से प्रदेश के सभी बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य सुपरवाइज़र आपस में आसानी से जुड़े रह सकेंगे, जिससे प्रदेश में स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को शीघ्र हल कर लिया जाएगा। इसके अलावा, इन कर्मचारियों की वेतन विसंगति की एक अन्य मांग को भी पूरा कर दिया गया है। उनकी यह मांग 7 वें वेतन आयोग के लागू होते ही पूरी हो गई है। विज ने बताया कि राष्टï्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत अनुबंध पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को चिकित्सा छुट्टïी (मेडिकल लीव) दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एमपीएचएस पुरुषों की ग्रेडेशन लिस्ट जारी कर दी है, जोकि विभाग की वेबसाइट पर लोड की गई है। इसके अलावा, महिला एमपीएचएस की लिस्ट 31 मार्च तक जारी कर दी जाएगी।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विभाग में कर्मचारियों की कार्यप्रणाली में सुधार हुआ है, जिसके लिए उत्कृष्टï काम करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए विभाग को नियमावली तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि विभाग के चिकित्सकों की भांति अन्य पैरामेडिकल कर्मचारियों का भी रिफ्रैशर कोर्स करवाया जाएगा ताकि उन्हें आधुनिक तकनीकों की जानकारी से लैस किया जा सके।
