आगामी 10 व 11 जनवरी को प्रवासी हरियाणा दिवस का आयोजन गुरूग्राम में होगा

फतेहाबाद,इंडिया की ब्यूरो   आगामी 10 व 11 जनवरी को प्रवासी हरियाणा दिवस का आयोजन गुरूग्राम में होगा। इस मौके पर सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा, जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्युत राज्य मंत्री पीयूष गोयल होंगे। इस बारे प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रवासी हरियाणा दिवस समारोह 2017 अब तक 466 रजिस्ट्रेशन को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, जिनमें 298 विदेशी प्रतिनिधि शामिल है। उन्होंने अधिकारियों से आदर्श ग्राम योजना के बारे में भी विस्तार से विचार विमर्श किया। वीडियो कॉन्फ्रेंस में एसडीएम सतीश कुमार, डीआरओ कम सीटीएम बिजेन्द्र भारद्वाज, डीडीपीओ राजेश खोथ, डीआईओ रमेश शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। एसडीएम सतीश कुमार ने बताया कि जिला के गांव डांगरा में आदर्श ग्राम योजना के तहत सरकार की आदेशों की पालना में विभिन्न विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को भी शहरों जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अथक प्रयास किए जाएंगे। गांव डांगरा में पार्क निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया गया है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *