
साप्ताहिक दरबार में मोती नगर से तरनजीत सिंह तथा अन्य लोगों ने सडक़ बनवाने बारे, नग्गल से हरबंस सिंह ने सडक़ में आई जमीन के रूपयों के बारे में, गांव टंगेडिया में अजायब सिंह तथा अन्य लोगों ने ड्रेन के पुल के बारे, सैक्टर 9 के आरके सूरी ने स्ट्रीट लाईटों की रिपेयर बारे, कचेहरी रोड से बलकार सिंह ने व अन्य लोगों ने बिजली कनेक्शन बारे में समस्या रखी। इसी प्रकार से चौड़मस्तपुर से विजय कुमार ने घरों के उपर से जा रही बिजली की तारों की समस्या बारे, नरेश विहार से सुरेश कुमार तथा अन्य नई गली में लाईट, पानी की समस्याओं के बारे, गांव बालापुर से सुरेश तथा अन्य चैकीदारी तथा नई गलीयों के बनवाने बारे, दर्जियों वाली गली से अशौक कुमार पीला राशन कार्ड बनवाने बारे, मौखा माजरा से रिंकू सडक बनवाने बारे, कमल विहार से शिवराज सैनी पानी की निकासी बारे मिले। विधायक ने सभी शिकायतों को विस्तारपूर्वक सुनने के बाद लोगों को आश्वास्त किया कि उनकी अधिकतर समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जायेगा।
इस मौके पर मंडल एवं जिला परिषद् सदस्य मंदीप राणा, ब्लॉक समिति चेयरमेन प्रतिनिधि सोमनाथ जनसुई, ब्लॉक समिति वाईस चेयरमेन प्रतिनिधि गुरजीत सिंह छपरा, राजिन्द्र कुमार, भजन लाल, नाथी राम, सरपंच सोहन लाल, सोभा पुनिया, ओम प्रकाश मुजफरा, गुरचरण सिंह, श्रीचंद, गुरबचन, मनप्रीत चैडमस्तपुर, इकबाल काकरू, बलदेव सिंह जोधपुर, लफटेन नकटपुर, कुलदीप शर्मा, कृष्ण मोंगा, अजैब सिंह टंगैडियां, जरनैल सिंह अदोमाजरा, मुखत्यार सिंह अदोमाजरा, सरंपच सुरजैंट इत्यादि मौजूद रहे।