सोनीपत (ब्यूरो ) एसआईटी शाखा सोनीपत ने एक युवक को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी अजीत उर्फ जीता पुत्र नरेश निवासी गुमड जिला सोनीपत का रहने वाला है।
एसआईटी शाखा सोनीपत टीम एचएसआईडीसी मोड जीटी रोड राई की सीमा में मौजूद थी कि इन्हे एक युवक संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया। जिसको काबू करके पूछताछ की तो युवक ने अपनी पहचान अजीत उर्फ जीता पुत्र नरेश निवासी गुमड के रूप में दी। तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देशी पिस्तौल मिला। आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना राई में मामला दर्ज किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।